चिड़िया-कबूतर और गुलाब के नाम पर सट्टा लगाते 16 गिरफ्तार
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक चार्ट पर चिड़िया, कबूतर, गुलाब आदि पक्षी और फूलों के नाम पर सट्टा लगाने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक चार्ट पर पक्षी व फूलों की 12 आकृति बनाकर रुपयों के दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से फलैक्स पर बना चार्ट और 18,200 रुपये बरामद किए हैं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सूरजपुर कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ले में कुछ लोग खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक स्थान पर दबिश देकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया। पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी एक चार्ट पर पक्षी और फूलों की आकृति बनाकर पर्चियों की बिक्री करते हैं। प्रत्येक पर्ची पर किसी पक्षी या फूल की आकृति दिखती है। हर आकृति पर अलग-अलग रुपये का भुगतान किया जाता है। रुपया लगाने वाले अधिकांश लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि कुछ लोगों को लगाए गए रुपयों से अधिक रकम भी कई बार मिल जाती है। लोग यहां लालच में सट्टा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मऊ निवासी श्रीकांत, बुलंदशहर के राजकपूर, रोहित, लुहारली दादरी के छोटे चौटाले, जारचा के अजय कुमार, सूरजपुर के अशोक कुमार, कालू, रविंद्र, जगपाल सिंह, राजू, बुलंदशहर निवासी छत्रपाल, सूरजपुर के नानक, अंकित, विनोद, भगवान दास, दिनेश के रूप में हुई है। आरोपियों का साथी रवि मौके से फरार हो गया।