हालात बताते हैं कि पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से पहले ही लीक हुआ, ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नहीं

NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई CJI चंद्रचूड़ की बेंच के सामने जारी है। ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है।
CJI ने कहा- हमारे पास अभी तक यह बताने के लिए कोई सबूत नहीं है कि पेपर लीक कितना व्यापक था और पूरे देश में फैला हुआ था। आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। अमित आनंद के एक बयान में कहा गया है कि लीक 4 तारीख की रात को हुआ था। दूसरे बयान में कहा गया है कि यह 5 तारीख की सुबह व्हाट्सएप पर पेपर मिला था।
अमित आनंद के बयान अलग-अलग हैं। यदि पेपर लीक (4 मई) की रात को हुआ है, तो जाहिर है कि लीक ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग रूम वॉल्ट से पहले हुआ था।
याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा ने NTA के रिजल्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- ऑल इंडिया रैंक नहीं दी गई है। न ही परीक्षा केंद्रों का क्रम जारी किया गया है। ऑल इंडिया रैंक और सीरियल नंबर रोक दिए हैं।