मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद निवासियों को दी बड़ी सौगात, लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

चंडीगढ़, 25 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला फतेहाबादवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिला फतेहाबाद में आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए फतेहाबाद में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़ोपल में वन्यजीव उपचार केंद्र बनाया जाएगा। सरकार की पॉलिसी अनुसार रास्तों के बीच में लगे खंभों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को निगम द्वारा निशुल्क हटाया जाएगा। वहीं विभिन्न गांवों में जहाँ वोल्टेज कम है, वहाँ बिजली विभाग द्वारा बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भूमि उपलब्ध होने पर वार्ड नंबर 13-14 में बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा। फतेहाबाद के मिनी बाईपास का नवीनीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूना को उपमंडल तथा भट्टू को तहसील बनाने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी विचार कर रही है, मानदंड पूरा होते ही इन्हें उपमंडल और तहसील बनाया जाएगा।
क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हमने पूरे हरियाणा की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति हमारी सरकार के कार्यों और नीतियों के प्रति अपने समर्थन और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता ने हरियाणा बनने के बाद प्रदेश में कई सरकारों के कामकाज को देखा है, लेकिन विकास के मामले उनमें क्षेत्रवाद हावी रहा। हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से प्रदेश के हर क्षेत्र में समान विकास किया है। हमने जिला, शहर और हलके से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश को एक दृष्टि से देखा है। क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हमने पूरे हरियाणा की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है।
पिछली सरकार कमीशन मोड में काम करती थी, जबकि हमारी सरकार मिशन मोड में काम करती है
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वर्तमान राज्य सरकार के 10 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने वालों को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। उनकी सरकार कमीशन मोड में काम करती थी, जबकि हमारी सरकर मिशन मोड में काम करती है। उनके राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, जिनके पास सिफारिश होती थी, पैसे होते थे, उन्हें ही सरकारी नौकरी मिलती थी। जबकि हमने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है और मैरिट पर युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। हमारी सरकार ने ऐसे बिचौलियों की दुकानें बंद करवा दी हैं, जो सरकारी नौकरियां दिलवाने में या लोगों के सरकारी कामकाज करवाने में दलाली करते थे। हमने प्रदेश को भय-भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद से मुक्त करके विकसित प्रदेश बनाया है।