दीर्घकालीन बजट से प्रशस्त होंगे विकास के रास्ते- वित्त मंत्री जेपी दलाल

चंडीगढ़, 27 जुलाई– हरियाणा के वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गत 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। इसके तहत दीर्घकालीन नीतियां बनाकर देश के विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए बनाया गया है।
वित्त मंत्री आज चरखी दादरी में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
श्री जेपी दलाल ने कहा हरियाणा को भी इस बजट से बहुत कुछ मिला है। अगर केवल रेलवे की बात की जाए तो इस बजट में हरियाणा को 3383 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जोकि 10 साल पहले की सरकारों में केवल 300 करोड़ तक ही सीमित थे। रेलवे के बजट के तहत 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। स्टेशन अपग्रेड करने के लिए भी योजनाएं लाई जा रही हैं जिसके तहत दादरी, भिवानी और लोहारू के स्टेशन भी शामिल हैं। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए।
बजट में किसान की आमदनी बढ़ाने पर विशेष फोकस किया गया है
वित्त मंत्री ने कहा कि कहा की बजट में किसानों का ध्यान रखते हुए भी योजनाएं बनाई गई है। कैसे किसान की आमदनी बड़े पैदावार करके विदेशों तक उत्पादन भेजे जाएं इस पर विशेष फोकस किया गया है। हरियाणा के किसानों के लिए पहले ही जापान से 3000 करोड़ रुपए की संधि के आधार पर पैदावार प्रोसेसिंग और पैकेजिंग पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान भाइयों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। हरियाणा देश का पहले ऐसा राज्य है, जहां पर ज्यादातर फसलों का एमएसपी भाव मिलता है। प्रदेश में 32 कृषि और 109 बागवानी किस्म पर काम चल रहा है। इसके साथ झज्जर दादरी होते हुए लोहारू तक रेलवे लाइन विकसित करने के कार्य के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। यही नहीं योजना है कि हिसार के नवनिर्मित एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक सीधी ट्रेन की व्यवस्था हो।
कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ किया धोखा
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इनका एक भर्ती रोको गैंग है जो युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कांग्रेस का काम केवल नौकरियों को बेचना है, जबकि हमारी सरकार मेरिट के आधार पर पात्र लोगों को नौकरी देती है। व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। पहले कांग्रेस के समय गरीबों के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी। अब केवल मेरिट के आधार पर ही पात्र बच्चों को नौकरी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को संविधान के नाम पर किसान के नाम पर डराने की कोशिश की लेकिन देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर अपनी मोहर लगाई।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जब से पंजाब में सरकार बनी है तब से उन्होंने हरियाणा के हिस्से का पानी देने से साफ मना कर दिया है ऐसे में किस आधार पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोगों का समर्थन मांग सकती है।