मंदीप सिंह बराड़ ने मासिक पत्रिका हरिगंधा के नये संस्करण का किया विमोचन

चंडीगढ़, 9 अगस्त – हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य सचिव और सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ ने अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका हरिगंधा के नये संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गौरव गुप्ता, अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप अग्निहोत्री, डॉ धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिन्दी व हरियाणवी प्रकोष्ठ, प्रो. सुनील अमृतसर, श्री अमरनाथ, वरिष्ठ पत्रकार मनीषा नांदल इत्यादि उपस्थित थे।

हरिगंधा पत्रिका के माध्यम से नवोदित लेखकों को प्रोत्साहन देने के लिए अवसर प्रदान किया जाता है। लेखकों की शोधपरक रचनाएं भी प्रकाशित होती हैं। इस बार हरिगंधा के आवरण कवर को स्वतंत्रता दिवस को समर्पित करते हुए लाल किले की प्राचीर को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ अंकित किया है।

डॉ धर्मदेव विद्यार्थीनिदेशकहिन्दी व हरियाणवी प्रकोष्ठ ने बताया कि अकादमी का प्रयास है कि हरिगंधा पत्रिका में हरियाणवी भाषा में आधारित लेख व कविताओं को भी स्थान दिया जाएगा। अकादमी हरियाणवी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास करेगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.